प्रिय अभिभावक गण
कोरोना वायरस के कारण विद्यालय का अवकाश चल रहा है। कुछ दिन का होमवर्क बच्चों को देकर भेजा गया था किंतु अवकाश की अवधि लगातार बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए विद्यार्थियों को रोजाना होमवर्क व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा। आप सभी से निवेदन है कि जो होमवर्क बच्चों को भेजा जाए उन्हें समय निकालकर नोटबुक में करवाए। यदि किसी का व्हाट्सएप नंबर बदल गया है या व्हाट्सएप पर होमवर्क नहीं मिल रहा है तो नीचे लिखे नंबर पर बच्चे का नाम व क्लास लिखकर मैसेज कर दें।
धन्यवाद
8890093921,
7425862829